MS Dhoni Birthday: MS Dhoni's hairstyles changes from 2004 to 2020 | वनइंडिया हिंदी

2020-07-07 1

Mahendra Singh Dhoni, is an Indian international cricketer who captained the Indian national team in limited-overs formats from 2007 to 2016 and in Test cricket from 2008 to 2014. He is the only captain in the history of Cricket to win all ICC trophies.

2019 में इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल में फैन्स को उन्हें एक बार फिर से मैदान पर देखने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। धोनी के संन्यास को लेकर कई अटकलबाजी लगाई जाती हैं, अपने पूरे करियर के दौरान धोनी अपनी हेयर स्टाइल के लिए खासे पॉपूलर रहे हैं, इस वीडियो में हम उनके तमाम हेयर स्टाइल्स के बारे में जानेंगे।

#MSDhoni #MSdhoniHairStyle #MSDhoniBirthday

Free Traffic Exchange